सुपौल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक पर उत्तर भारत के तीन राज्यों में प्रचंड जीत की खुशी का भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं आतिशबाजी कर ढोल नगाड़े बजा कर जश्न मनाया गया। जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषि देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत घमंडिया ठगबंधन के एजेंडे पर प्रहार जैसा है। यही हाल बिहार में होगा। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास की जीत है। यह विजय जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के समर्पण की विजय है।
मधेपुरा लोकसभा के प्रभारी डॉ विजय शंकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगा। मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी है। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष प्रधान, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सुपौल लोकसभा संयोजक निर्मल कुमार निराला उर्फ पिंटू मंडल, सरोज झा, रणधीर ठाकुर, महेश देव, सुरेंद्र नारायण पाठक, अशोक सम्राट, नलिन जायसवाल, मो जहीर, गौरव गुप्ता, राजधर यादव, श्याम पोद्दार, दीपक दुबे, आलोक कुमार, मनोज पाठक, विशाल मिश्रा, ओमप्रकाश गुप्ता, सुमित कुमार, दिनेश राम, मनीष कुशवाहा, सुरेश कुमार, मोहम्मद शमशाद, राजेश कुमार मल्लिक, मोहम्मद नौशाद आलम, शिवा कुमार, विनोद पासवान, छोटेलाल पासवान, बंटी गुप्ता, माधव आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं