सुपौल। राघोपर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन थाना पुलिस ने 150 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक को जप्त किया है। बाइक चालक व एक अन्य भागने में सफल रहा। करजाईन थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की संध्या में परमानंदपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच की जा रही थी। वाहन चेकिंग अभियान को देख बाईक सवार बाइक लेकर भागने लगा। जिन्हें पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक को छोड़ भागने में सफल रहा। जिसके बाद बाइक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक थैली में 150 बोतल नेपाली सोफिया शराब बरामद की गई। जिसके बाद शराब से लदे बाइक को करजाईन थाना ला कर मामला दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
वाहन चेकिंग के दौरान 150 बोतल नेपाली शराब बरामद, एक बाइक भी जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं