सुपौल। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बीएसएस महाविद्यालय के सेहत केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ संजीव कुमार ने की। संचालन सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र राय ने किया। प्राचार्य ने बताया कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसकी शुरुआत इस खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों में जकरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम के प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए 1988 से की गई। तबसे प्रति वर्ष 1 दिसंबर को इस दिन को पूरी दुनिया में व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष एड्स दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है। इस साल की थीम 'लेट कम्युनिटीज लीड (समुदाय को नेतृत्व करने दे) है। यह थीम इस बात पर बल देती है कि एड्स से प्रभावित लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवाज़ उठाएं और कदम बढ़ाने में सक्षम बने। विश्व एड्स दिवस एचआईवी एड्स से निपटने के लिए दुनिया भर में होने वाली पहल को और मजबूत बनाने का एक अवसर होता है। कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएस कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं