सुपौल। बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में कोशी प्रमंडलीय स्तर के खेल व सांस्कृतिक महोत्सव अभ्युदय 23 का भव्य शुभारंभ पिछले दिनों किया गया। जिसमें मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर की अध्यक्षता में सहरसा व सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर सी प्रसाद एवं डॉ ऐन मिश्रा की उपस्थिति व समारोह के मुख्य अतिथि प्राध्यापक डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी के कर द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में कुल 25 तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमे सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने 15 में शानदार प्रदर्शन से विजय ध्वज लहराया। वहीं 10 में उप विजेता एवं क्रिकेट में सार्वधिक 7 ट्रॉफी हासिल की। निर्णायक मंडली ने उत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर सम्मानित किया।
सुपौल के छात्रों द्वारा जीते गए क्षेत्रों में क्रिकेट(छात्र), क्रिकेट(शिक्षक), बैडमिंटन (बालक), शतरंज(बालिका), टेबल टेनिस(बालिका), कैरम सिंगल(बालिका), कैरम डबल(बालिका), टेबल टेनिस(बालिका), लम्बी कूद(बालक), लम्बी कूद(बालिका), ऊंची कूद(बालिका), गोला फेंक(बालक), रस्साकशी(बालक्) रस्साकशी(बालिका), रंगोली(समूह), पोस्टर (समूह) थे। जिनमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। जिन क्षेत्रों में उप विजेता रहे उसमें शतरंज(बालक), कैरम सिंगल(बालक), कैरम डबल(बालक), टेबल टेनिस(बालक), 100 मीटर स्प्रिंट(बालक), 100 मीटर स्प्रिंट(बालिका), ऊंची कूद(बालक) एकल गायन, एकल नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता शामिल है। क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का कीर्तिमान भी सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपने नाम किया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन द्वारा सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय का परचम पूरे कोसी में बुलंद किया।

कोई टिप्पणी नहीं