सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को वर्ग 08 से 12 तक की कुल 25 छात्राओं के साथ बाल सभा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया शीला देवी ने की। कार्यक्रम में बीपीआरओ सह पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी शिल्पा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, पंचायत सचिव लालमोहन कुमार, ग्राम पंचायत लेखापाल रजनीश कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक श्याम कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को सही समय पर शिक्षकों द्वारा नहीं भेजने के कारण विलंब से शुरू हुआ। निर्धारित समय पर पत्र मिलने के बावजूद प्रधानाध्यापक श्याम कुमार सिंह ने कहा कि उसने ठीक ढंग से पढा नहीं। जिस कारण वर्ग 06, 07, 08 की लड़कियों को ही भेजें। कार्यक्रम में भेजे गये लड़कियों को लिंगभेद तथा पंचायत के विकास में क्या कमी है, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं थी। वे जबाव देने में असमर्थता दिखाई। पंचायत की मुखिया शीला देवी द्वारा सभी 25 लड़कियों को कॉपी व कलम दिया। धन्यवाद ज्ञापन पंचायत सचिव लालमोहन कुमार ने की।
प्रतापगंज : श्रीपुर पंचायत भवन में बाल सभा का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं