सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में दाखिल खारिज के बिंदु जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि राजस्व कर्मचारी स्तर पर 20 से ज्यादा वाद लंबित नहीं रहना चाहिए। आधार सीडिंग पर सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी राजस्व कर्मचारी इसको कम से कम 60% आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करेंगे। लगान वसूली पर सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि हल्का स्तर पर शिविर लगाकर राजस्व कर्मचारी लगान वसूली कम से कम 70% करवाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सुपौल, सभी अंचलाधिकारी, सुपौल, सभी राजस्व अधिकारी, सुपौल एवं सभी राजस्व कर्मचारी, सुपौल उपस्थित थे।
राजस्व कर्मचारी स्तर पर 20 से ज्यादा वाद नहीं रखे लंबित : डीएम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं