सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित चंपावती दुर्गा स्थान प्रांगण में अस्थायी निर्मित मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूजा और मेला का आयोजन किया जाता रहा है। अब उस मंदिर की जगह नया विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है। पूजा समिति के द्वारा नए मंदिर का निर्माण कराए जाने के निर्णय के आलोक में शुक्रवार को मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। इससे पहले श्री श्री 108 चंपावती दुर्गा मंदिर पूजा समिति के देखरेख में भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, युवती, बच्चों और वृद्ध लोगों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण महिला, पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा में मंदिर परिसर से घोड़े से सुसज्जित रथ पर मां दुर्गा की तस्वीर रख जय माता दी और जय मां दुर्गे के जयघोष के साथ निकाली गई शोभा-यात्रा मंदिर प्रांगण मंगल बाजार से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए चिलौनी नदी चौक , पुरानी बैंक चौक होते मेला ग्राउंड, जुगल चौक होते बंशी चौक होते हुए जनता रोड़ से मेन रोड होकर वापस मंदिर परिसर तक पहुंचा। गाजे - बाजे के साथ निकले शोभायात्रा में जमकर आतिशबाजी भी की गई। यात्रा के दौरान भक्ति पूर्ण माता की गीतों से बाजार क्षेत्र पूरा भक्तिमय बना रहा। विधि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मी भी काफी बड़ी संख्या में शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे। मंदिर परिसर में पंडित अशोक झा, सोनू झा, अनिल झा, भगवान झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया गया। मंदिर निर्माण को लेकर शोभा-यात्रा के आगे-आगे चल रहे बाइक सवार और पैदल चल रहे श्रद्धालु हाथों में पताका और माथे में बांधे जय माता दी लिखे लाल रंग की पट्टी लगाए काफी उत्साह में थे।। इस संबंध में अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल ने बताया कि उक्त स्थल पर ही नए मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई है। निर्माण में 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से मंदिर बनना सुनिश्चित किया गया है। शोभा यात्रा में मंदिर कमेटी के निरंजन कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार दास, कन्हैया गुप्ता, शिव शंकर साह, प्रवीण जैन, प्रदीप जैन, उमेश गुप्ता, मनीष कुमार मुन्ना, आनंद शर्मा, रितेश कुमार भानु, योगेंद्र साह, उमेश कुमार भगत,सुरेंद्र दास, सोनू गुप्ता, प्रेमलता देवी, रेखा कुमारी, नेहा कुमारी, ममता जैन,सुमन नौलखा आदि सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे।
त्रिवेणीगंज : चंपावती दुर्गा स्थान में मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं