सुपौल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की गारंटी रथ मंगलवार को राघोपुर प्रखंड के रामविसनपुर पंचायत पहुंचा। जहां स्थानीय मुखिया सहित भाजपा सुपौल के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो बैद्यनाथ भगत, राघोपुर उत्तर मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, आलोक कुमार आदि ने गारंटी रथ का संयुक्त रूप से स्वागत किया।उपस्थित लाभुकों से संवाद के क्रम में श्री राय ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाना भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। यह लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जबतक भारत का अंतिम व्यक्ति विकसित ना हो। अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने और अंतिम व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी व लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से गांव गांव यह मोदी की गारंटी रथ जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि मोदी की गारंटी रथ के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण, कृत्रिम वर्षा आदि केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम की जानकारी और योग्य लाभार्थी को समुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है। मोदी की गारंटी रथ के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय में योजनाओं से जुड़ी पुस्तिका, नववर्ष कैलेंडर, टी शर्ट, टोपी, बैच आदि का भी वितरण किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू दास, प्रदीप जायसवाल, श्याम पौद्दार, चंदन मंडल, रामचंद्र साह, योगेंद्र दास, रामकुमार दास, रामचंद्र, संतोष दास, मुन्ना दास, राजकुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं