Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : संकल्प यात्रा रथ में शामिल कृषि विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरा से खेतों में दवा छिड़काव की दी जानकारी

सुपौल। केंद्र सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प यात्रा रथ मंगलवार को पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित कैलाशपुरी मेला स्थल पर पहुंचा। जहाँ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमलोगों के द्वारा कैलाशपुरी मेला स्थल पर शिविर का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे रथ पर लगे टीवी स्क्रीन पर केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं को रथ पर लगे स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे लोगों ने गंभीरता पूर्वक देखा।


वहीं इसमें शामिल कृषि विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरा से खेतों में दवा छिड़काव कर मौजूद किसानों को दिखाया और किसानों से केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कृषि विभाग के कर्मी द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। संकल्प रथ के साथ आए पटना नाबार्ड के अधिकारी प्रशान्त कुमार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना से लोग लाभांतित हो रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य टीम दर्जनों मरीजों को ए एनएम रानी कुमारी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक सिद्धार्थ कुमार, उज्ज्वला योजना के अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम संचालन कमलेश मंडल के देखरेख में किया गया। मौके पर पिपरा पश्चिम मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव मंडल, भाजपा कार्यकर्ता रमेश यादव, सत्यनारायण साह, असर्फी साह, श्रीकांत कुमार मंडल, हरिलाल मंडल, लाल पासवान, सदानंद साह, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं