सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामप्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक आयोजित की गई, जहां अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण को लेकर लोगों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के बाद राघोपुर प्रखंड के कलश को सर्वप्रथम सिमराही गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में लाकर कलश का पूजन किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश के साथ नगर भ्रमण किया। यह कलश यात्रा सिमराही ठाकुरबाड़ी के प्रांगण से निकलकर सिमराही नगर के विभिन्न सड़कों व गलियों से होते हुए राघोपुर पहुंची, जहां से गद्दी चौक होते हुए धरहरा महादेव स्थान से गनपतगंज पहुंची। पुनः गनपतगंज से एनएच 106 के रास्ते ठाकुरबाड़ी पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कर और मोटरसाइकिल से जय श्री राम का जयघोष करते हुए लोगों से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अपने अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाने का अपील किया। वहीं बैठक के दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने बताया कि अयोध्या से आया हुआ कलश को सुपौल जिले के सभी 11 प्रखंडों के सभी गांवों में भ्रमण करवाकर लोगों को 22 जनवरी को दीपावली मनाने हेतु अपील किया जाएगा। साथ ही अयोध्या से आये अक्षत तथा निवेदन पत्र को भी लोगों के बीच बांटा जाएगा।
राघोपुर : 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन दीपावली मनाने का किया गया आह्वान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं