सुपौल। राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश रविवार को पिपरा पहुंचा। राम भक्तों ने जयकारा लगाते हुए कलश लेकर राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचा। जहां कलश एवं अक्षत को पुजारी महंत सुरेंद्र दास के हाथों मंदिर में रखा गया। संयोजक राजीव रंजन ने बताया कि 02 से 04 जनवरी के बीच पूरे प्रखंड में कलश और अक्षत को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी और पूजित अक्षत को एक-एक राम भक्तों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई जगह रामायण पाठ, कीर्तन आदि की व्यवस्था राम भक्तों के द्वारा की जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी राम भक्त 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली की तरह उत्सव मनाएंगे। कलश एवं पूजित अक्षत के साथ सह संयोजक प्रमोद खां, मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार, सुरेश सिंह, मिथिलेश राय के साथ अन्य रामभक्त थे।
पिपरा : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पिपरा पहुँचा पूजित अक्षत कलश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं