सुपौल। उत्पाद न्यायालय के न्यायाधीश 02 अमित कुमार के न्यायालय में नवंबर 2023 में कुल 303 मामले निष्पादित किये गये। उत्पाद विभाग के 225 मामले और पुलिस विभाग के 82 मामले धारा 37 उत्पाद अधिनियम के तहत दायर हुए। दोबारा शराब सेवन के उत्पाद विभाग के द्वारा 05 मामले दर्ज हुए। उत्पाद विभाग के 220 मामले और पुलिस विभाग के 82 मामले निष्पादित हुए। जिसमें कुल 319 अभियुक्त को जुर्माना के रूप में 06 लाख 99 हजार 100 रूपया जमा किये गये। 30(a) उत्पाद अधिनियम 68 मामलों में 78 अभियुक्त हैं। इसी माह को अभियुक्त अनिल कुमार एवं अजय दत्ता को 07 वर्ष की सजा व 02 लाख रूपया जुर्माना लगाया गया। सभी मामलों में विशेष लोक अभियोजक उत्पाद रूद्र प्रताप लाल ने सरकार का पक्ष रखा।
नवंबर माह में उत्पाद न्यायालय के 303 मामले निष्पादित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं