सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के डकही घाट में सुपौल-सिहेंश्वर मार्ग पर हाईवा और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सुपौल-सिहेश्वर मार्ग को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की। हालांकि एसडीएम के आश्वासन पर मामले को शांत करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना शनिवार दिन की है। करिहो वार्ड 4 निवासी सुरेंद्र सादा के पुत्र कुमोद कुमार(16) गांव के ही बौआ सादा के पुत्र रब्बन कुमार और अरविंद सादा के पुत्र गोलू सादा के साथ सुपौल पेट्रोल भराने जा रही थे। इसी दौरान चांदनी पेट्रोल पंप के पास सुपौल से आ रहे एक हाईवा ने उन्हें सामने से टक्कर मार दिया। इसमें कुमोद कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। रब्बन कुमार और गोलू सादा घायल हो गया। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया।
गंभीर स्थिति होने की वजह से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल रब्बन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है, हालांकि हाईवा को कब्जे में ले लिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल-सिहेश्वर मार्ग को जाम कर दिया। इसकी वजह से करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। हालांकि बाद में फोन के माध्यम से एसडीएम ने मुआवजा का आश्वासन दिया और जाम को खत्म किया गया। उधर मृतक कुमोद कुमार के घर में छोटे बेटे की मौत के कारण मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुमोद कुमार घर में तीन बेटों में सबसे छोटा था।
कोई टिप्पणी नहीं