सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी तथा उत्पाद विभाग ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 135 लीटर नेपाली शराब व बाइक जब्त किया। हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 20।00 किमी के निकट के क्षेत्र से भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप नेपाल से आने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए उत्पाद विभाग सुपौल के साथ संयुक्त नाका लगाने के लिए निर्देशित किया गया। सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अन्य 04 कार्मिक एवं उत्पाद विभाग के 02 कार्मिकों का नाका दल गठित कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक से नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की तरफ आ रहा है। जैसे ही नाका दल ने उसे घेरने की कोशिश की, उक्त व्यक्ति बाइक छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया। नाका दल द्वारा उसका पीछा किया गया। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वह व्यक्ति नेपाल प्रभाग में प्रवेश कर गया। इसके बाद नाका दल ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली।
तलाशी के क्रम में बाइक पर बोरी में रखी नेपाली शराब दिलवाले की 450 बोतल (सभी 300 मिली ) यानी कुल मिलाकर 135 लीटर शराब प्राप्त हुई। जिसे आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गई नेपाली शराब व बाइक को उत्पाद विभाग सुपौल के सुपुर्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं