Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल से तस्करी कर भारत लाये जा रहे 48 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

तस्करी के जब्त गांजा के साथ एसएसबी।
  • सुसंगत धाराओं में नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज 
बथनाहा (अररिया)। एसएसबी 56वी वाहिनी के द्वारा बीओपी  पथरदेवा के निकट 48 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांजा को नेपाल से सीमा स्तंभ संख्या 185 के समीप बूढ़ी नदी से पैदल चल कर पथरदेवा (भारत) की तरफ़ मोटरसाइकल से ले जाने की योजना थी, लेकिन तस्करों द्वारा एसएसबी गस्ती दल को अपनी तरफ आता देख गांजे से भरे दो बोरो को बूढ़ी नदी के किनारे फेक कर तस्कर इटहरी टोल की तरफ़ नेपाल भागने में सफल हो गए। 
फुलकाहा कम्पनी प्रभारी सहायक कमांडेंट आनन्द सिंह भण्डारी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा तस्करी में शामिल लोगों की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार पिंटू पासवान (जिमराही), बथनाहा ओपी के चकरोवा सोनापुर पंचायत निवासी नीतीश कुमार चौधरी व सूरज मेहता के साथ एक नेपाली नागरिक के शामिल होने की जानकारी मिली है। साथ ही साथ नीले रंग की आर15 बाईक की जानकारी मिली जो कि नीतीश कुमार चौधरी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। 
समाचार सम्प्रेषण तक एसएसबी द्वारा जब्त 48 किलो गांजा को सील कर बथनाहा ओपी को सुपूर्द किया जा रहा था वहीं एसएसबी द्वारा तस्करी में शामिल लोगो के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के सुसंगत धाराओं में नामजद एफआईआर लिखने हेतु एक आवेदन पुलिस को दिया जा रहा था। इस कारवाई में उपनिरीक्षक पंकज सिंह और आरक्षी सामान्य राम बाबू व अन्य जवान शामिल थे।





कोई टिप्पणी नहीं