सुपौल। आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर 05 जनवरी 2026 को प्रभारी जिलाधिकारी मो तारिक की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक लहटन चौधरी सभागार, समाहरणालय, सुपौल में सम्पन्न हुई। इसमें जिले के सामाजिक रूप से सम्मानित नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा तैयारियों की समीक्षा करना था। प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई, उनमें ध्वजारोहण कार्यक्रम की समय-सारणी एवं संचालन व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन, परेड का पूर्वाभ्यास, झांकी निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता शामिल रही। इसके अलावा आमंत्रण पत्रों का वितरण एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था, जिले के गुड सेमेरीटन को सम्मानित किए जाने हेतु सूची तैयार करना, जिले के सभी महादलित टोलों एवं उनसे संलग्न पदाधिकारियों की सूची तैयार करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं प्रस्तुति तथा नागरिक बनाम प्रशासन क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का पर्व है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि समारोह गरिमापूर्ण एवं सफल रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में उपस्थित सम्मानित नागरिकों एवं समाजसेवियों ने जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, सुपौल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी (जिला गोपनीय शाखा), सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, जिले के गण्यमान्य नागरिक एवं प्रधान सहायक, जिला सामान्य शाखा, सुपौल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं