सुपौल। वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार क़ो राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम रागिनी कुमारी, विधिज्ञ संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण व अधिवक्ताओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कऱ कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में टेलीफोन के एक मामले, विद्युत विभाग के 53 मामले, श्रम व प्रवर्तन के दो मामले, वन एवं पर्यावरण के आठ मामले, माप- तौल के 16 मामले, सुलहनीय क्रिमिनल कैसेज के 27 मामले और विभिन्न बैंकों के ऋण से जुड़े 436 मामलों पर सुनवाई कर सहमति के आधार मामलों का निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में चार बैंच स्थापित किया गया। जहां प्रथम बैंच पर एसीजेएम रागिनी कुमारी के साथ पेनल अधिवक्ता एसपी मण्डल, द्वितीय बैंच पर एसडीजेएम हेमंत कुमार व पैनल अधिवक्ता गणेश सिंह, तृतीय बैंच पर मुंसिफ कंचन यादव व पैनल अधिवक्ता रुमा कुमारी और चतुर्थ बैंच पर जेएम प्रथम सचिन कुमार व पैनल अधिवक्ता कमलेश कुमार मौजूद रहे। जानकारी देते हुए विधिज्ञ संघ के वरीय अधिवक्ता प्रभाकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 619 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें सुलहनामा के तहत एक करोड़ 41 हजार 89 हजार पांच रूपये की राशि जमा की गई। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया के विभिन्न शाखाओं के अलावे अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान पीएलवी की मौजूदगी भी बनी रही।
वीरपुर : व्यवहार न्यायालय वीरपुर परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 619 मामलों की हुई सुनवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं