Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : भाकपा कार्यकर्ता के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सुपौल। भाकपा कार्यकर्ता असर्फी सिंह के शहादत दिवस पर शुक्रवार को उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत स्थित समाधि स्थल पर भाकपा नेता जगदेव यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। 42वें सहादत दिवस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्थल पर पार्टी का झंडा फहराते उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा वीर शहीद अशर्फी तेरा नाम रहेगा सहित कई नारे लगाये गये। मौके पर जिलामंत्री सुरेश्वर सिंह, अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान मुख्य रूप से मौजूद रहे। वक्ताओ ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि आंदोलन के दौरान भू माफियाओं ने अशर्फी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। संघर्ष के दौरान शहीद हुए श्री सिंह पार्टी के जांबाज कार्यकर्ता थे। उन्होने अपना पुरा जीवन गरीब व मजदूरों को हक व अधिकार दिलाने में अनवरत संघर्ष किया। उनके सहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा इसके लिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ता कृतसंकल्पित है। शहीद असर्फी सिंह के अधूरे सपनों को पुरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं