सुपौल। एनएच 57 पर सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झाझा गांव के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के अचलपुर गांव के वार्ड 6 निवासी उपेंद्र राम के 25 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार राम और कलीमुद्दीन साफी के 26 वर्षीय पुत्र सोबराती साफी नेपाल के इनरवा गांव से लौट रहा था। नरेश राम अपने साथी सोबराती सफी के साथ नेपाल के इनरवा गांव ससुराल शनिवार को गया था। रविवार को लौटने के क्रम में एनएच 57 पर झाझा गांव के पास बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक से नियंत्रित होकर दोनों व्यक्ति बाईक से गिर गया। वही पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने दोनों व्यक्ति को एनएच 57 पर कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना को लेकर एनएच 57 पर 2 घंटे परिचालन वनवे हो गया। घटना की सूचना पर भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर परिचालन को प्रारंभ कराया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों ने भपटियाही थाना पहुंचकर लाश की पहचान किया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद थाना अध्यक्ष ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक सोबराती दो भाइयों में सबसे छोटा था। जिसको एक लड़का और एक लड़की है। पत्नी हाजरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था। वहीं मृतक नरेश राम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जिसका 6 माह पहले खुशबू कुमारी के साथ शादी हुई थी। मृतक दोनों व्यक्ति पंजाब और दिल्ली में मजदूरी का काम करता था। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार में बताया कि दोनों मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा और मृतक के परिजनों के आवेदन के आलोक में अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं