सुपौल। एसएसबी रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटि के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर तस्करी के लिए भारत से नेपाल ले जा रहे ट्रैमोल 50 मिलीग्राम के 40 हजार 120 टैबलेट को जब्त किया हैं हलाकि इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 198/5 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया. सहायक उप-निरीक्षक भाव सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन अन्य का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटि करने लगेे। कुछ समय उपरांत नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान लेकर भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। नाका दल ने उसे घेरने की कोशिश की। इस दौरान उक्त व्यक्ति भागने लगा। नाका दल द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन घने कोहरे का लाभ उठाकर कारोबारी नेपाल में प्रवेश कर गया। इसके बाद नाका दल द्वारा इलाके की छानबीन की गई इस क्रम में नाका दल को दो बैग मिले जिसमें प्रतिबंधित नशीली दवाई ट्रैमोल 50 मिलीग्राम की 40 हजार 120 टैबलेट पायी गयी जिसे नाका दल द्वारा जब्त कर लिया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद प्रतिबंधित नशीली दवा को अररिया जिले के बसमतिया ओपी पुलिस क़ो सौंप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं