Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : हुलास के अखिलेश का बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद हुआ चयन, परिजनों में खुशी का माहौल

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र हुलास पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी हरेराम झा व जयकला देवी के पुत्र अखिलेश कुमार झा का सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर बीएसएफ में चयन हुआ है। जिसे लेकर पंचायत के लोगों में काफी खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। अखिलेश कुमार ने अपने इस सफलता पर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि उनके इस सफलता में माता पिता, पत्नी सहित उनके दोस्तों का सराहनीय योगदान रहा है। बताया कि उनका प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक कन्या विद्यालय हुलास से हुआ, जिसके बाद उन्होंने गांधी हाई स्कूल बरमोतरा से 10वीं तथा आरएम कॉलेज, सहरसा से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद से ग्रेजुएशन फाइनल किया। इससे पूर्व वे बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर केंद्रीय सचिवालय में क्लर्क के पद पर, सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तथा सीबीईसी (सेंट्रल बर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम) में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। बताया कि बीएसएफ में यह उनका दूसरा प्रयास था जिसमें वे सफल हुए।  


कोई टिप्पणी नहीं