सुपौल। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को बालिका उच्च विद्यालय (प्लस टू) बेलही की छात्राओं को प्रधान माधव कुमार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार धीरज ने हरी झंडी दिखाकर परिभ्रमण बस को रवाना किया। दो बस में कुल 98 छात्राओं को लेकर विष्णु मंदिर, सिंहेश्वर स्थान तथा हरदी दुर्गा मंदिर का दर्शन करवाया जाएगा। परिभ्रमण जत्था को विभिन्न दार्शनिक स्थान की विस्तृत जानकारी साथ में गए शिक्षक माधव कुमार, गंगा प्रसाद साहू, उमेश कुमार, खदानंद कुमार, अजय कुमार, अर्चना कुमारी, गुंजन कुमारी, रीता कुमारी, नेहा कुमारी के द्वारा दिया जायेगा।
बताया कि मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत छात्राओं को दार्शनिक एवं धार्मिक जगह पर घूमने से बच्चों को बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। विद्यालय से घर और घर से विद्यालय में कई बच्चे ऊब जाते हैं तथा उन्हें अध्ययन में रूचि कम हो जाती है। गरीब और मजदूर तबके के लोग अपने बच्चों को कहीं घुमाने की फुर्सत व हैसियत नहीं होती है, जिससे बच्चों को मानसिक परेशानियां होती है। कभी कभार बच्चों को किसी पर्यटन स्थल और दार्शनिक स्थान पर ले जाने से शैक्षणिक क्षमता बढ़ जाती है। परिवहन बस को रवाना करने में प्रबंध सचिव की सदस्य विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं