सुपौल। स्थानीय बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में रविवार को निर्मली विधानसभा स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की। बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए निर्मली विधानसभा के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी 10 दिसंबर को निर्मली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में आयोजित की जाएगी।
इसी बैठक को लेकर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अति पिछड़ा को संगठित करने को लेकर कार्य कर रही है। राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग के लिए सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक प्रगति सहित अन्य उत्थानों के लिए कार्य कर रही है। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में ही अति पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की विरासत की रक्षा करने और उसे बिस्तर देने की कोशिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। उससे अति पिछड़ा समाज लाभान्वित हुआ है तथा छात्र-छात्राओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिला है। इस मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष किशन मंडल, निर्मली विधानसभा प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, सूर्य नारायण मेहता, कमल नारायण यादव, नथुनी मंडल, महिला जिलाध्यक्ष पूनम देवी, मनोज यादव, शिवराम यादव, फरमुद आलम, उपेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मंडल, शिवनंदन मुखिया, सुभाष कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं