सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को डीडीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में (शिक्षा विभाग) सरकारी विद्यालयों में असैनिक निर्माण संबंधी आवश्यकताओं से संबंधित प्रस्ताव सहित अन्य मुद्दों पर सुझाव हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के द्वारा राज्य के सभी विद्यालयों में नए भवन, अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, अधूरे कमरे का जीर्णोद्धार इत्यादि कार्यों के संबंध दिए गए निर्देश से उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से विद्यालयों में और असैनिक कार्यों की सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सभी जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर और असैनिक कार्यों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा द्वारा विद्यालयों में शौचालय निर्माण की बात रखी गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी अभियंताओं एवं पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों के आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्य हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। ताकि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधा प्राप्त हो सके। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चंद्र चौधरी, सहायक अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं