Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पूर्व प्रमुख के पुत्र बने भारतीय नौसेना के द्वितीय लेफ्टिनेंट, ग्रामीणों में हर्ष

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव निवासी पूर्व प्रमुख स्वर्गीय शिवकुमार यादव एवं पंचायत समिति सदस्य इद्रंकला देवी के पुत्र हितेश कुमार ने भारतीय नौसेना के द्वितीय लेफ्टिनेंट बनकर प्रखंड क्षेत्र ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है।


 गौरतलब है कि हितेश कुमार का प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में हुई। उसके बाद सैनिक स्कूल की परीक्षा देकर सैनिक स्कूल पुरुलिया से दसवीं एवं 12वीं उत्तीर्ण हुआ।  उसके बाद यूपीएससी द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा में चयनित होकर तीन वर्षों के लिए पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी का ट्रेनिंग किया। उसके बाद केरल के एजिहथलहा स्थित भारतीय नौसेना एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर समारोह आयोजित कर पास आउट किया गया। इस समारोह में हितेश के मां और परिजन मौजूद थे  हितेश की इस उपलब्धि पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, डॉ आरके यादव, जिप सदस्य गौतम कुमार, मुखिया विजय यादव, गणेश राम, राजेंद्र साह, सुरेश प्रसाद सिंह, सतीश कुमार पांडे, सुखदेव पंडित, प्रो सूर्यनारायण मेहता सहित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों इस उपलब्धि पर बधाई दी है। 



कोई टिप्पणी नहीं