सुपौल। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा समाजसेवी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या बहुत निंदनीय घटना है। क्षत्रिय समाज के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। साथ ही राजस्थान की सरकार से मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ कर उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करें। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के युवा जिलाध्यक्ष समरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस हत्या के जो भी दोषी हैं, उन अपराधियों एवं उनके आका को जड़ से खत्म किया जाए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष मिंकु सिंह ने कहा कि इस घटना में जितने भी अपराधी सम्मलित हैं, सभी को कठोर से कठोर दंड मिले। कोशी क्षत्रीय युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने भी इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की। आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा में रामा सिंह, प्रभात सिंह, रंजन कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, चंचल सिंह, प्रकाश झा, संदीप सिंह राजपूत, सूरज सिंह, रतन सिंह, सौरभ सिंह, बिट्टू सिंह, एश्वर्य सिंह, विजय प्रताप सिंह, विपुल कुमार सिंह, नितीन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं