Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : मंदिर से वापस घर लौट रहे बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत

सुपौल। वीरपुर-भीमनगर मुख्य मार्ग पर मानसरोवर झील के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मृत बुजुर्ग की पहचान नगर पंचायत वार्ड नंबर 09 निवासी 84 वर्षीय कैलू दास के रूप में की गयी। बताया गया कि कैलू दास विश्वकर्मा चौक स्थित मंदिर से वापस अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और लोग मृतक की पहचान करने लगे। लोगों ने बताया कि गाड़ी किस दिशा से आ रही थी और किधर गई ये पता नहीं चल पाया। लेकिन इस रास्ते पर लगभग सभी गाड़ियां तेज रफ़्तार में निकली हैं। तेज रफ्तार गाड़ी ने ही बुजुर्ग को रौंदते हुए भाग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम नीरज कुमार, बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृत बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। वही इस घटना की जानकारी ज़ब परिजनों को मिली तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने मृत बुजुर्ग के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जो भी उचित मुआवजा होगा, वह दिया जाएगा। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों के समक्ष पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं