सुपौल। उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर की छात्रा शैल कुमारी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में देश स्तर पर पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित कुल 80 सीट में 28वां स्थान को प्राप्त कर विद्यालय, समाज और माता-पिता को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। वर्तमान में इनका चयन कोलकाता रीजन स्थित केंद्रीय विद्यालय वीणागोरी कैंट संख्या 02 के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शैल कुमारी के पिता योगेंद्र कुमार योगेश इसी विद्यालय में मैथिली साहित्य के शिक्षक हैं। जबकि माता राजकुमारी देवी मध्य विद्यालय थरबिट्टा में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। शैल कुमारी इस विद्यालय के इंटर प्रथम बैच की छात्रा थी। स्कूली दिनों में भी वह मेधावी थी तथा 22वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 में स्थानीय समस्याओं पर आधारित परियोजना बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की थी। यह विद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है कि उनका बच्चा आज कामयाबी की बुलंदी को छू रही है। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षक का खुशी तब दोगुनी हो जाता है, जब उनका विद्यार्थी अपने जीवन में सफल हो जाए। शैल कुमारी का भाई भी इसी विद्यालय से इंटर की पढ़ाई की है, जो वर्तमान समय में फणीश्वर नाथ रेणु अभियांत्रिकी महाविद्यालय अररिया में सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहा है।
शैल कुमारी के माता-पिता ने अपने पुत्री की सफलता पर भावुक होते हुए सभी गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज समाज में लड़का और लड़की में बिना भेदभाव का सामान शिक्षा देने की जरूरत है। शैल कुमारी ने कहा कि उनका सपना है भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनाकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें जिसके लिए वह तैयारी भी कर रही हैं। खुशी के इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ साथ पूर्ववर्ती शिक्षक जितेन्द्र, गुंजन, राजन, राकेश, सुवीर, आशीष ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं