सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर 12 में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय मो जलालउद्दीन के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी मिलने बाद मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद मृतक के घर पहुंचे और दुख जताते परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया गयया कि जलालउद्दीन अपने घर में विद्युत चालित मोटर का करंट प्रवाहित तार से कनेक्शन कर रहे थे। इसी क्रम में उसे करंट लग गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर आनन-फानन में सीएचसी छातापुर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छातापुर : करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं