सुपौल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनसिंहपट्टी पंचायत के महुआ गांव स्थित बड़ी कब्रिस्तान होकर गुजरने वाली ग्रीन फील्ड सड़क को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मालूम हो कि परसरमा से अररिया तक बनने वाली यह ग्रीन फील्ड सड़क से कोसी और सीमांचल की सूरत बदल जाएगी। जिसको लेकर एडीएम रशीद कलीम अंसारी के नेतृत्व में छह सदस्य टीम का गठन कर ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण को लेकर भूमि का सत्यापन शुरू कर दिया है। महुआ ग्राम वासियों का कहना है कि ग्रीन फील्ड सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करने आए अधिकारियों के द्वारा बड़ी कब्रिस्तान होकर सड़क निकाल दिया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि उक्त कब्रिस्तान की स्थापना 200 वर्ष पूर्व उनके पूर्वजों द्वारा की गई थी। जहां मुस्लिम समुदाय में मृत्यु होने के बाद व्यक्तियों को यहां दफनाया जाता है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को इस संबंध में आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। ग्रामीण मो शोएब ने कहा कि सड़क निर्माण में वे लोग भरपूर सहयोग करेंगे। इसके लिए वह पश्चिम से जमीन अधिग्रहण कर लें। लेकिन धार्मिक स्थल की जमीन सड़क निर्माण कार्य में उपयोग नहीं करें। ग्रामीण मो तय्यब हुसैन ने कहा कि बिना ग्रामीणों के जानकारी के ही कब्रिस्तान होकर ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। मौके पर मो शोएब, मो तय्यब हुसैन, मो अनवर उल हक, मो अयूब, बीबी जूलेशा खातून, शहनाज परवीन, बीबी समस, आयशा खातून, शाहाना परवीन, अब्दुल मतीन, मो वसीम उद्दीन, मो जफरुल, लाल आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं