Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार को भरोसा है' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले-बिहार की जनता भाजपा, नीतीश और लालू से है त्रस्त, चाहती है नया विकल्प

पटना : भाजपा के एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार को भरोसा है' बयान काफी चर्चा में है और कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बीते पंद्रह महीने से पदयात्रा कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस पर कहा कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी चाहती है कि नया दल बने। लोग चाहते हैं कि अगर बिहार में सुधार होना है तो राज्य में एक नया दल या नया विकल्प बनना चाहिए। क्योंकि जनता पिछले 30 सालों से लालू, नीतीश और भाजपा से त्रस्त हो गई है। जनता देख रही है कि उनके जीवन में सुधार नहीं हो रहा है, लेकिन लोगों को रास्ता नहीं दिख रहा है कि किसको वोट दें। 


दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सामान्य आदमी अकेले तो पार्टी बना नहीं सकता है। ऐसे में जन सुराज वो अभियान है कि लोगों की ताकत को एकजुट किया जाय और सब लोग मिलकर वो विकल्प बनाएं जो हर आदमी खोज रहा है। जो हमने अपने जीवन में जो दस साल तक काम किया है कि पहले पार्टियों और नेताओं को सलाह देते थे कि कैसे वो अपनी पार्टी को संगठित कर सकें। कैसे वो चुनाव लड़कर जीत सकते हैं। जो काम हम पहले दल और नेता के लिए करते थे, वही काम अब बिहार के लोगों के कर रहे हैं कि कैसे आप लोग एक साथ आइए और नया दल बनाइए। मेरी सलाह से नेता जीते और नेता के बच्चे जीत गए। अब मेरा अपना मानना है कि मेरी सलाह से बिहार की जनता जीतेगी और उनका जीवन सुधरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं