सुपौल। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। हर तरफ लोग खुशी से झूम रहे थे। हर किसी के मुख में सिर्फ सियाराम नाम था। हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह कार्यक्रमों का अयोजन गया। करजाईन, रतनपुर, बायसी, मोतीपुर, हरिराहा, भगवानपुर, गोसपुर सहित पूरा क्षेत्र राममय हो गया। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के करजाईन दुर्गा मंदिर, रतनपुर दुर्गा मंदिर, बायसी काली स्थान, डुमरी बजरंगबली मंदिर, भगवानपुर राम जानकी मंदिर, मोतीपुर फकीरना बजरंगबली मंदिर सहित अन्य जगहों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रतनपुर पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर में आकर्षक रंगोली के साथ 1100 दीप जलाए गए। रामजानकी ठाकुरबाड़ी रतनपुर, बजरंगबली मंदिर गोसपुर आदि जगहों पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कई जगहों पर अष्ट्याम तथा संकीर्तन का आयोजन किया गया।
राघोपुर : हर तरफ दिखा जश्न का माहौल, जलाये गये 1100 दीप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं