सुपौल। निर्मली नगर पंचायत निर्मली में साफ-सफाई के प्रति लापरवाही बरते रहे एनजीओ व कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से जनप्रतिनिधियों व आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को 5वें दिन भी दोपहर तक हड़ताल पर डटे रहे। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर विभिन्न चौक-चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर नपं निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, वार्ड पार्षद रंजीत नायक, निशांत जैन, समाजसेवी दीपक मंडल सहित अन्य ने हाथ में झाड़ू व बेलचा पकड़ कर सड़कों की सफाई शुरू कर दी।
नगर के बोथरा चौक-हटिया चौक तक सड़क से सारे कचरे को हटा दिया गया। लेकिन निजी वाहन से कचरा डंप कर लौट रहे चालक समेत गाड़ी को हड़ताली सफाईकर्मियों ने विरोध जताते हुए घेर लिया। किसी तरह गाड़ी सहित चालक बोथरा चौक पर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर दल बल के साथ बोथरा चौक के पास पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे। इस बीच दर्जनों की संख्या में आक्रोशित सफाईकर्मी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझाने पर सभी शांत हो गए। पुनः हटिया चौक के पास सड़क की सफाई कर रहे जनप्रतिनिधियों तक सभी सफाईकर्मी पहुंच गए। इस दौरान कचरा डंप करने वाली निजी वाहन के चालक के साथ धक्का-मुक्की की भी हुई। मामले की गंभीरता को देख थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अपर थानाध्यक्ष वशिष्टमुनि राय, टीओपी प्रभारी उमेश पासवान सहित अन्य भी पहुंचे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के समझाने के बाद सभी सफाईकर्मी शांत होकर अपने-अपने घर लौट गए।
बता दें कि इससे पूर्व रविवार को बैंक ऑफ इंडिया के सामने आक्रोशित जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने जमकर हंगामा किया था। विरोध जता रहे लोगों का कहना था कि एक तरफ अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी गांव-शहरों में साफ-सफाई अभियान तेज है। गली-मोहल्ले की सड़कें भी चकाचक दिख रही है। किंतु यहां गंदगी का अंबार लगता जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं