सुपौल। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिले में शुरू हो गयी है। सभी सरकारी संस्थान व निजी संस्थानों में साफ-सफाई व रंग-रोगन जारी है। मुख्य समारोह हेतु गांधी मैदान में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। जहां डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव सहित अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर सलामी का पूर्वाभ्यास किया। परेड पूर्वाभ्यास के दौरान सभी प्लाटून कमांडर एवं टीम लीडर द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी। वहीं बवि बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम रसीद कलीम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता पवन कुमार यादव, डीपीआरओे अभिषेक रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस की सफलता को लेकर गांधी मैदान में परेड का किया गया पूर्वाभ्यास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं