सुपौल। हिट एंड रन को लेकर बनाये गये नए कानून के विरोध में दूसरे दिन भी मंगलवार को त्रिवेणीगंज मुख्यालय के खट्टर चौक के समीप एनएच 327 ई पर वाहन चालकों ने करीब दो घंटों तक सड़क जाम कर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। चालकों ने केंद्र सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग की है। जाम रहने के कारण एनएच 327 ई के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि राहगीरों की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए सक्रिय हुई पुलिस ने चालकों को किसी तरह समझा कर जाम समाप्त कराया।
वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि सरकार यह काला कानून का प्रस्ताव लाकर वाहन चालकों का उत्पीड़न कर रही है। इस काले कानून को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में उपेंद्र यादव, बलराम यादव, मनोज यादव, दिलीप यादव, यशवंत राय, रिजवान, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं