सुपौल। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक, स्कार्पियो, बस, डंपर और ट्रैक्टर चालकों ने मंगलवार को पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई पर निर्मली, लिटियाही, पथरा में सड़क को जाम कर टायर जलाकर घंटों विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। निर्मली बाजार में जाम का नेतृत्व कर रहे चालक इंदू कुमार ने बताया सरकार ने वाहन चालकों के साथ अन्याय कर रही है। गरीब वाहन चालक की ग़लती से अगर सड़क दुघर्टना होती है तो उसे 10 साल जेल की सजा होने पर उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा, इसके लिए भी उन्हें कानून बनाना चाहिए। पांच से दस हजार रूपये महीना कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले चालक सात लाख रुपए जुर्माना कहां से भरेंगे। सरकार के इस काला कानून की वजह से वाहन चालक वाहन चलाना छोड़ देंगे। प्रदर्शन करने वालों में इन्दू कुमार मंडल, विजय यादव, मिनतुल, छोटू कुमार, मो इसाक, विजय कुमार मंडल, अशोक साह, अरुण मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न वाहनों के चालक मौजूद थे।
पिपरा : सरकार के काले कानून की वजह से वाहन चालक छोड़ देंगे वाहन चलाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं