Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

व्यापार संघ कार्यालय में मनायी गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सुपौल। व्यापार संघ कार्यालय में मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती व्यापार संघ अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान जी की अध्यक्षता में मनायी गई। मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। साथ ही नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के करिश्माई नेता
और प्रेरक व्यक्तित्व के धनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर आज देशवासी उन्हें याद कर रहा है। लाखों भारतीय युवाओं के आदर्श और नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा....! जय हिन्द, दिल्ली चलो जैसे ज्वलंत नारे दिए जिन्होंने आजादी की लड़ाई की धार को तेज किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था
 सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने देश के लिए नेताजी की बलिदान की चर्चा की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी, संतोष प्रधान, संयुक्त सचिव रामकुमार चौधरी, देवनारायण चौधरी, डॉ सुबत मुखर्जी, उमेद कुमार जैन, दिनेश कुमार सिंह, गुरु प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार जैन, उमेश कुमार ठाकुर, संजय कुमार बलराम कुमार आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं