सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में मंगलवार की रात हुई अगलगी की घटना में दो दुकान सहित एक घर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि बिजली के शॉट-सर्किट होने से यह घटना घटी। इस घटना में लाखों के क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार शॉट-सर्किट से होने से सबसे पहले जयनंदन कुमार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी। दुकान से उठती आग की लपटें देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना जदिया पुलिस सहित दमकल विभाग को दी। लेकिन घने कोहरे के कारण दमकल वाहन एक घंटा लेट से पहुंची, तब तक आग अपनी चपेट में बगल के एक सब्जी दुकान समेत जयनारायण साह के घर को आगोश में ले लिया। हालांकि ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दमकल की गाड़ी भी आ गयी। जिसके बाद पूर्णरूपेण से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में जयनंदन कुमार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रखे मोबाइल, लेपटॉप, तार, पंखा सहित अन्य उपकरण तथा जयनारायण साह के घर में रखे अनाज, फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन सहित जेवरात जलकर राख हो गया।
त्रिवेणीगंज : आग लगने से दो दुकान जली, एक घर भी जल कर राख, कोहरे के कारण एक घंटा लेट से पहुंची एंबुलेंस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं