Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारत व नेपाल के विदेश मंत्री के संरक्षण में दस हजार मेगावाट विद्युत व्यापार समझौता में किया जायेगा हस्ताक्षर




सुपौल। उच्च समाचार स्रोत के अनुसार भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल व नेपाल के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव गोपाल सिग्देल के बीच गुरुवार को समझौता पत्र में हस्ताक्षर होने का कार्यक्रम तय है।
बुधवार को होने वाले प्रसारण लाइन व ऊर्जा समझौता की तैयारी स्वरूप भारत व नेपाल के ऊर्जा मंत्रालय के सह–सचिव स्तरीय बैठक काठमांडू में जारी है। श्रोत के अनुसार सभी समझौता पैकेज में होने की बात कही गयी है। बैठक मे इनर्जि बैंक बनाने की सहमति का प्रयास किया जाएगा। सह सचिव स्तर अगर सहमति बनती है तो फरवरी में नेपाल के चितवन मेें ऊर्जा मंत्रालय के सचिव स्तरीय संयुक्त निर्देशक समिति की बैठक मे अंतिम रूप दिया जायेगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुँचेंगे नेपाल
विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार की सुबह दस बजे भारतीय वायु सेना के विमान से नेपाल पहुचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार इनके साथ विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, नेपाल डेस्क प्रभारी सहसचिव अनुराग श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय अन्तर्गत सीमा व्यवस्थापन से जुड़े अधिकारी भी साथ रहेंगे।
स्वागत के लिए नेपाल सरकार के विदेश सचिव रहेंगेगे मौजूद
काठमांडू स्थित विमानस्थल मे नेपाल सरकार के विदेश सचिव सेवा लम्साल व नेपाल के लिए भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव के द्वारा स्वागत करने का कार्यक्रम तय है। वहीीं नेपाल सरकार के विदेश मंत्री एनपी साउद मुलाकात के साथ नेपाल भारत संयुक्त आयोग के बैठक मे सहभागी होंगे।वही विदेश मंत्री जयशंकर का
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा व एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के साथ शिष्टाचार मुलाकात का कार्यक्रम तय है।
वहीं विदेश मंत्रालय के द्वारा आयोजन किए गए रात्रि भोज में नेपाली संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी के संसदीय दल के नेता, संसदीय समिति के सभापति व प्रमुख राजनीतिक दल के शीर्ष नेता के साथ सामूहिक मुलाकात का कार्यक्रम तय है।

कोई टिप्पणी नहीं