सुपौल। निर्मली कोसी प्रोजेक्ट के मैदान में बुधवार को शत्रुघ्न सादा की अध्यक्षता में जवान किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते दलित महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार कोसी ने कहा कि पिछले एक वर्ष पूर्व ही अंचलाधिकारी मरौना को 416 भूमिहीन एवं बासहीन परिवारों से संबंधित आवेदन पत्र का ज्ञापन सौंपा गया था। आवेदन पत्र के आलोक में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर संगठन प्रत्येक भूमिहीन परिवार बासहीन परिवार के हित में 23 फरवरी 2024 को अंचल कार्यालय मरौना पर आंदोलन करेंगे। बैठक में समाजसेवी प॔कज कुमार सिंह, हिरिया देवी, गीता देवी, राजेन्द्र सादा, पूनम भारती, सीता देवी, छेदनी देवी, कौशल्या देवी, धनिक लाल सादा, विष्णु सादा, अनीता देवी, सतनी देवी, उमेशरी देवी, उर्मिला देवी, प्रमोद सादा, पुनिता देवी, डोमी सादा सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : भूमिहीनों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं