सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का लाइव प्रसारण उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरा में देखा गया। इस कार्यक्रम को नवमी और दशमी तक के सभी छात्र -छात्राओं ने स्मार्ट क्लास में बैठकर टेलीविजन पर एक साथ उत्साहित हो कर देखा। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य अंजनी जयसवाल ने कहा की प्रधानमंत्री जी ' परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के मध्यम से अभिभावक और छात्रों के मन में कई प्रकार के जो प्रश्न रहता है, उन सभी प्रश्नों का जबाब देकर आगामी परीक्षा के लिए हमें अपने मानसिक और शारीरिक रूप से किस प्रकार तैयार रहना है और अपने मन के तनाव को किस प्रकार दूर करना है इसकी जानकारी उन्होंने दी। वहीं छात्रों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ अध्यापक दुलाल चंद पासवान जी ने कहा कि परीक्षा से पहले हमारे मन में कई प्रकार के भ्रामक प्रश्न रहते हैं और छात्र उनका जबाब चाहते हैं और परीक्षा से पहले जब छात्रों को ऐसे प्रश्न का जबाब मिल जाता हैं तो छात्र पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठते हैं और उसका परिणाम भी साकरात्मक आता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक प्रफुल्ल कुमार, पुष्पक पाठक, रंजु कुमारी, कल्पना कुमारी, राजीव पाठक, रंजय कुमार, संतोष कुमार, सीमा कुमारी, निखट्ट प्रवीण, विभा कुमारी, दिनेश कुमार, अर्चना कुमार, सुमन कुमार, दिलीप कुमार, उषा कुमारी सहित नवमी और दशमी के सभी छात्र- छात्राओं सहित अभिभावक उपस्थित थे।
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरा में छात्र-छात्राओं ने देखा परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं