सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के जदिया में सोमवार को कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आगाज किया गया। कलशयात्रा वृंदावन से आए कथा वाचक पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राधा कृष्ण मंदिर से निकल कर आस-पास के टोले मोहल्ले का भ्रमण कर कथा यज्ञ स्थल पर पहुंचा। जिस रास्ते से कलशयात्रा गुजरी उस रास्ते को ग्रामीणों ने साफ सफाई कर सबों का अभिवादन किया। लोगों के द्वारा सड़कों पर जल का छिड़काव कर पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था जगह-जगह की गई थी। लाल- पीले वस्त्रों में सजी संवरी कुंआरी कन्या और महिलाओं में कलशयात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर यात्रा में शामिल श्रद्धालु भजन-कीर्तन और राधे-राधे के जयकारे में झूमते नजर आए। कलशयात्रा में यजमान के रूप में रोशन पटवारी, नेहा पटवारी, ओमप्रकाश पटवारी साथ-साथ चल रहे थे। वहीं इसे सफल बनाने के लिए संजय अग्रवाल, गोपी कृष्ण अग्रवाल, राजेश भगत, कुंदन पोदार, श्याम पोदार, प्रमोद अग्रवाल, सरिता अग्रवाल , रामकृष्ण अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, कमल ठाकुर, सुशील अग्रवाल आदि जुटे हुए थे।
त्रिवेणीगंज : कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं