सुपौल। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं। लेकिन इस ठंड के बीच वीरपुर अनुमंडल प्रशासन की ओर से बसंतपुर, प्रतापगंज और राघोपुर प्रखंड में अब तक जरुरतमंदो के बीच 552 कंबलों का वितरण किया गया। मंगलवार की रात एसडीएम नीरज कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बेसहारा लोगों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया। इसी क्रम में अनुमंडल क्षेत्र के भीमनगर, वीरपुर, बसंतपुर, भगवानपुर, रतनपुर आदि पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर गरीब और लाचार लोगों के बीच भी कंबल का वितरण सीओ के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि लगातार ठंड बढ़ रही है। जिससे लाचार बेसहारा लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। सरकार के द्वारा गरीब लोगों के लिए कंबल दिया जाता है जिसका वितरण किया जा रहा है। कंबल वितरण के दौरान एसडीएम के साथ बसंतपुर प्रभारी अंचलाधिकारी शशि कुमार भास्कर भी मौजूद थे।
वीरपुर : ठंड के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बसंतपुर, प्रतापगंज और राघोपुर में किया गया कंबल का वितरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं