सुपौल। एसएसबी 45 वी बटालियन मुख्यालय में सोमवार क़ो एसएसबी के कमाडेंट गौरव सिंह की अध्यक्षता में इंडोनेपाल समन्वय बैठक संपन्न की गई। जहाँ दोनों ही देशों से सीमा से जुटे पदाधिकारी शामिल हुए और लगभग दो घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और कई मामलों पर आम सहमति बनी। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत नेपाल दोनों पड़ोसी देशों के बीच हमेशा से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं। इसलिए दोनों देशों के बीच वाहिनी स्तर पर समय समय पर इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाता रहा है। ताकि दोनों देशो के बीच बॉर्डर पर समन्वय स्थापित हो सके और बॉर्डर पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके। बैठक में दोनो देशों के बीच होने वाली विभिन्न प्रकार की तस्करी, मानव तस्करी, अपराध इत्यादि से सम्बंधित जानकारी साझा किया गया और तस्करी व सीमापार अपराधों पर रोक लगाने, बॉर्डर पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने, क्षतिग्रस्त हुए बॉर्डर पीलर की मरम्मत करने पर चर्चा की गई। वहीं इसके साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के जीवन शैली में कैसे सुधार लाया जाये इस पर भी विशेष चर्चा हुई।
बैठक में भारतीय प्रभाग से 45 वी बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह, उपकमांडेंट रुपेश शर्मा, सहायक कमाडेंट आयुष शर्मा, चिकित्सक डॉ0 अभिषेक भारद्वाज, इंस्पेक्टर सुधांशु मिश्र तथा नेपाल प्रभाग की ओर से नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स के सुनसरी एसपी लोकेश कुमार तुम्बहंग्फे, उपपुलिस अधीक्षक मोहन राज बिष्ट, उपपुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्टा, इंस्पेक्टर सोनू आचार्य आदि लोग शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं