सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 02 में सोमवार की सुबह एक बाइक और ई रिक्शा में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बाइक सवार को सिटी रिक्शा से रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार स्थानीय किसुनदेव राम का 26 वर्षीय पुत्र सोनू राम अपने घर से राघोपुर जाने के लिए अपने बाइक से निकला ही था। इसी दौरान सामने से आ रही एक सिटी रिक्शा से उसके बाइक का टक्कर हो गया और वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ई रिक्सा व बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं