सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज परिसर में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया। जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र राय ने किया। प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 23 जनवरी को लोग भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी में से एक के रूप में सुभाष चंद्र बोस के साहस की याद में उनकी जयंती मनाते हैं। यह दिन भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रांतिकारी और दूरदर्शी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान करता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। इन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद किया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारतीय विशेष कर युवा पीढ़ी को निडर होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा देशभक्ति की भावना का विकास करना है। इस अवसर पर अन्य शिक्षकों ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया।
नेताजी की जयंती पर बीएसएस कॉलेज में संगोष्ठी का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं