सुपौल। हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रो डॉ उमा शंकर चौधरी ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल दूरदर्शी एवं एक महान समाजवादी नेता थे। इनके संरक्षण में बिहार का उत्तरोत्तर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी लोग इनकी 121 वीं जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर डॉ इन्द्रदेव सिंह यादव ने कहा कि उनका व्यक्तित्व बहुत ही अनुकरणीय है। कार्यक्रम के स्वरूप एवं स्वागत भाषण देते हुए डॉ अतुलेश्वर झा ने कहा कि मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्रित्व में इन्हें 05 सदस्यीय कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया। जिसने अपना रिपोर्ट 1980 में पूरा किया। जो आज मंडल कमीशन रिपोर्ट के नाम से प्रख्यात है। जिसका श्रेय मिथिला के इस पुत्र को मिला जो एक गर्व की बात है। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ कृष्णा चौधरी ने कहा कि हम सभी लोग इनकी दूरदर्शिता और सामाजिकता से बहुत प्रभावित हैं। इनके बताए हुए रास्तों पर चलने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अब्दुल मतीन ने किया। इस अवसर पर डॉ पंकज कुमार, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, विजय शंकर, गंगेश गुंजन, डॉ सुरेश कुमार निराला, राजीव कुमार, डॉ ललन कुमार, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ श्याम कुमार चौधरी, डॉ जय नारायण राम, डॉ आभा झा, पंकज कुमार, बिपिन कुमार, मनोज कुमार, गौतम कुमार सिंह, अजय कुमार, सुलोचना कुमारी, त्रिभुवन कुमार, प्रमिला देवी, कुंदन कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
निर्मली : एचपीएस कॉलेज में भूपेंद्र नारायण मंडल की मनायी गयी 121वीं जयंती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं