Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर विदाई तथा नये थानाध्यक्ष के आगमन पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सुपौल। राघोपुर थाना परिसर में बुधवार की संध्या निवर्तमान थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के स्थानांतरण उपरांत विदाई तथा वर्तमान थानाध्यक्ष नवीन कुमार के आगमन के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा, प्रतापगंज थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया, पार्षद प्रतिनिधि सागर यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने निवर्तमान के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें फूल माला, बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद डीएसपी सहित अन्य थानाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकारी सेवा में आना जाना लगा रहता है, लेकिन स्थानांतरण के वक्त जब वहां के लोगों को उनके जाने की कमी महसूस हो, तो ये साबित हो जाता है कि उक्त पदाधिकारी लोगों के दिल में बसते थे। उन्होंने कहा कि आज के समारोह की उपस्थिति इस बात का गवाह है कि रजनीश केशरी राघोपुर के लिए कितने अहमियत रखते थे। उन्होंने उनके कार्यकाल पर विस्तृत चर्चा कर उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया। डीएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि बहुत कम ऐसा मौका देखने को मिलता है, जब पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए इस तरह का समारोह आयोजित होता है। कहा कि पुलिस के कार्य से लोग खुश कम और नाखुश अधिक होते हैं। लेकिन पुलिस हमेशा लॉ एन्ड ऑडर को लेकर काम करती है। वहीं निवर्तमान ने कहा कि सरकारी सेवा में जितना राघोपुर में प्यार मिला वो मैं अपने जीवन में भूला नहीं पाऊंगा। उन्होंने नव पदस्थापित थानध्यक्ष नवीन कुमार के कार्यशाली की सराहना करते हुए उन्हें कुशल पुलिस अधिकारी बताया। श्री केशरी ने कहा कि राघोपुर की अहमियत उनके जीवन में इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि उन्होंने यहां थानाध्यक्ष के रूप में योगदान लिया था और इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति पाकर वे यहां से स्थानांतरित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने किया। मौके पर जदयू नेता नूर आलम, मो बसीर, बिंदा प्रसाद गुप्ता, ललित जायसवाल, राजीव चौधरी, सचिन पंसारी, भूपेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, बबलू यादव, अविनाश जीतू, सुभाष यादव, युवराज मंडल, मो अकरम, आशीष चौधरी सहित थाना के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं