सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के मुंशी पिपराही बीओपी के विशेष नाका ड्यूटी के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 16 पशुओ क़ो पकड़ा। हालांकि इस दौरान पशु तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 201/01 के क्षेत्र से पशुओ की तस्करी की जाने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए विशेष नाका दल का गठन किया गया। एसएसबी के सबइंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कुल 06 कार्मिकों का नाका दल निर्धारित स्थान पर पहुंच कर मुस्तैदी के साथ तैनात हो ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल क़ो कुछ व्यक्ति पशु लिए नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ आते दिखे। नाका दल जैसे ही उन्हें रोकने एवं पकड़ने की कोशिश की तो पशु तस्कर पशु छोड़कर नेपाल प्रभाग की ओर फरार हो गया। नाका दल ने पशुओं को अपने कब्जे में लेकर पशुओ की गिनती की जिसमे नौ बैल, पांच गाय और दो बछड़े यानी कुल मिलाकर 16 पशु शामिल थे। जिसे आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद अररिया जिले के मुल्तान फाटक कमलदहा क़ो सौंप दिया गया।
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 16 पशुओं को एसएसबी जवानों ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं