सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इंटरमीडिएट सैद्धांतिक वार्षिक परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। केंद्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम पाली में आयोजित गणित की परीक्षा में कुल 499 में से 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 488 बच्चे उपस्थित थे। वहीं द्वतीय पाली में राजनीति विज्ञान विषय में कुल 185 परीक्षार्थियों में से 178 उपस्थित और 07 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पाली मिलाकर कुल 684 परीक्षार्थियों में से 18 अनुपस्थित तथा 666 उपस्थित रहे। स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए वीडियोग्राफी, सघन तलाशी के बाद ही बच्चों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। सभी वीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई थी किसी भी परिस्थिति में उनके पास मोबाइल फोन नहीं रहना चाहिए।
किशनपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 18 परीक्षार्थी परीक्षा से रहे अनुपस्थित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं